कोरोना वैक्सीन:पहले ही दिन श्री साईं हास्पिटल में 10 लोगों ने ली पहली खुराक
गौराबाग स्थित हास्पिटल में वैक्सीन की बुकिंग जारी
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। कुर्सी रोड, गौराबाग स्थित श्री साईं हास्पिटल में कोरोना वैक्सीन लगाने की सुविधा उपलब्ध होने की जानकारी मिलते ही लोगों ने बुकिंग कराना शुरू कर दिया है। वैक्सीनेशन के पहले दिन 10 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।
मालूम हो कि आपके पसंदीदा ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल ‘ क्राइम रिव्यू’ ने राजधानी के श्रेष्ठ निजी अस्पतालों में शुमार श्री साईं हास्पिटल में कोरोना वैक्सीन लगाये जाने की जानकारी दी थी। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने अस्पताल में सम्पर्क करके बुकिंग से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की। हास्पिटल के एमडी डॉ सन्दीप कुमार मौर्या ने बताया कि इंदिरानगर निवासी मातीवर सिंह ने पत्नी सुमित्रा सिंह के साथ वैक्सीन की पहली खुराक ली। वही आदिलनगर के शिक्षाविद व शिक्षा अधिकारी रही नजमा बेगम ने अपने पति अलीम खान के साथ कोरोना का टीका लगवाया। इसके अलावा 8 और लोगों ने भी वैक्सीनेशन करवाया। डॉ मौर्या ने बताया कि वैक्सीनेशन केंद्र सरकार की पूरी गाइडलाइंस के पालन करके हो रहा है। इच्छुक व्यक्ति बुकिंग केे लिये अस्पताल के मोबाइल नंबर 7080501226 पर सम्पर्क कर सकते हैं।