कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने साझा किया अनुभव
नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरु हो गया, इस दौरान सबसे बड़ा संदेश प्रधानमंत्री मोदी ने दिया। दरअसल 7 बजते ही पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान यानि AIIMS में में जाकर कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली और देशवासियों को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की तारीफ करने हुए देश को कोरोना मुक्त बनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने भारत बायोटेक की स्वदेसी को-वैक्सीन लगवाई थी। पीएम मोदी को वैक्सीन लगावाने वाली वीड पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा थी। जब उन्होंने प्रधानमंत्री को वैक्सीन लगाई तो पीएम ने उनसे थोड़ी बातचीत की थी, जिसका अब खुलासा हुआ है। सिस्टर पी निवेदा ने डीडी न्यूज से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे उनके निवास स्थान के बारे में पूछा था। उन्होंने आगे ये भी बताया कि पीएम ने वैक्सीन लगवाने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि “लगा भी दिया और पता भी नहीं चला।”