कोरोना संक्रमितों के घर तक खाना पहुंचाएगी महिलाएं
'सेतू टिफिन सर्विस' के माध्यम से निशुल्क मिलेगा भोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। कोरोना महामारी में कोई पीड़ित भूखा न सोये, इस संकल्प के साथ समाजसेवी रेनुका सिंह ने कदम बढ़ाया है। उनका दावा है कि पीड़ित के एक कॉल पर खाना उसके बताए पते पर पहुंचेगा। इसके लिए उन्होंने मोबाइल नम्बर 9807303555 जारी किया है। खाना मंगवाने वाले व्यक्ति को अपने मोबाइल नंबर के अलावा घर का पूरा पता भी भेजना होगा।
“हमारी पहचान ” संस्था की अध्यक्ष रेनुका सिंह ने
बताया कि कोरोना पीड़ित कुछ ऐसे लोग हैं जो भूखे रात बिताने को मजबूर हैं। क्योंकि वह स्वयं भोजन पका नहीं सकते हैं और कोरोना संक्रमण फैलने के डर से उनकी मदद को भी कोई आगे नहीं आ रहा है। ऐसे में उन्होंने अपनी कुछ सहेलियों सविता, रींमा, रागिनी, सीमा इनु परिहार के साथ मिलकर इस विकट परिस्थिति में लोगो को भोजन पहुचाने के लिए ‘सेतू टिफिन सर्विस’ का शुभारंभ किया है।रेनुका ने बताया कि कोविड ही नही और जिसे भी भोजन की आवश्यकता हो, वो उनसे भोजन ले सकता है। भोजन के लिए शुल्क व बिना शुल्क दोनो सुविधा दी जा रही है। जिसे जैसे लेना है ले सकता है। फिलहाल यह सुविधा सहारा ग्रेस, सहारा स्टेट व आस पास के एरिया में ही उपलब्ध रहेगी। रेनुका ने बताया कि लंच का आर्डर रात में ही देना होगा, जबकि डिनर का आर्डर 2 बजे तक दिया जा सकेगा। यह समय इसलिए दिया गया है, ताकि खाना जरूरत के मुताबिक बनाया जा सके।