क्षेत्रीय निवासियों के साथ भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने किया योगासन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग दिवस पर राष्ट्र के नाम सम्बोधन को एलईडी पर लाइव देखा और सुना गया
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय 8वें योग दिवस के अवसर पर भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने मंगलवार को जानकीपुरम प्रथम वार्ड अन्तर्गत जानकीपुरम थाना समीप स्थित अर्जुन पार्क में क्षेत्रीय स्वजनों के साथ योगासन किया। विधायक डा. बोरा के साथ क्षेत्रीय लोगों ने पद्मासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, हलासन, नौकासन, शवासन, मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, विपरीत नौकासन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग दिवस पर राष्ट्र के नाम सम्बोधन को एलईडी पर लाइव देखा और सुना गया।विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि तन और मन में सकारातमक ऊर्जा प्रवाह के लिए योगाभ्यास नियमित दिनचर्या होनी चाहिए। इसके माध्यम से तन और मन को स्वस्थ रखा जा सकता है। तन और मन के विकारों को दूर करता है। उन्होंने कहा कि हम योग को अपनाकर संतुलित जीवन का निर्वाह कर सकते हैं। नियमित योगाभ्यास से जीवन एवं मानसिक क्षमता में वृद्धि होती है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, वार्ड अध्यक्ष राजीव मेहरोत्रा, वरिशष्ठ समाज सेविका बिन्दू बोरा, कृपा शंकर मिश्रा, सतीश वर्मा, अनुराग शुक्ला, सीबी सिंह, संदीप सिंह चौहान, बीएन सिन्हा, कमलेश्वर सोनी, गिरीश चन्द्र मिश्रा, अरविंद शुक्ला, बीएन मिश्रा, प्रमोद यादव, माया भट्ट, जया पाण्डेय सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।