लखनऊ। गिरधारी कथित इनकाउंटर मामले में सीजेएम सुशील कुमार ने पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश हजरतगंज इंस्पेक्टर को दिया है। इससे पहले 15 फरवरी को पुलिस ने गिरधारी विश्वकर्मा का कथित एनकाउंटर किया था जिसमें पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया गया था। सीजेएम ने आजमगढ़ के वकील सर्वजीतयादव की अर्जी पर आदेश दिया है। सर्वजीत यादव ने अर्जी देते हुए डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन और थाना विभुतिखंड के प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के साथ ही अन्य पुलिसवालों की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने इन सब पर आरोप लगाए हैं कि इन सबने मिलकर गिरधारी विश्वकर्मा की हत्या की है।
पुलिस के अनुसार 15 फरवरी को बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरधारी पुलिस मुठभेड़ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था औऱ बाद में उसे तीन दिन की रिमांड लेकर लखनऊ लाया गया था। पुलिस के अनुसार रास्ते में उसने दरोगा उस्मानी पर हमला कर दिया। उसने दारोगा की पिस्टल छीन ली और फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई, जिसमें गिरधारी की मौत हो गई थी।