गुडम्बा में तेज रफ्तार बाइक सवार ने मजदूर को मारी जोरदार टक्कर, मौत
रिंगरोड, जगरानी अस्पताल के पास की घटना, बाइक सवार भी घायल
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। गुडम्बा के रिंगरोड पर तेजरफ्तार वाहन ने एक और मजदूर की जान ले ली। जगरानी अस्पताल के सामने रविवार रात तेज रफ्तार बाइक सवार ने मजदूर को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार बहुत तेज गाड़ी चला रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि मजदूर काफी दूर जाकर गिरा। दुर्घटना में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची गुडम्बा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर गुडम्बा के मुताबिक मृतक मजदूर की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र 45 वर्ष के करीब है।
मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जबकि बाइक सवार युवक रोहतास इंकल्वेव, अयोध्या रोड थाना गाजीपुर निवासी अक्षित मलिक पुत्र पंकज मलिक है।