गुरुद्वारा ,यहियागंज साहिब से कोरोना मरीजों के लिए जारी हैं लंगर की सेवाएं
गुरुद्वारा साहब से 10,000 रोटियां एवं लंगर की सेवाएं ट्रामा सेंटर, शताब्दी अस्पताल, क्वीन मैरी अस्पताल, चारबाग स्टेशन समेत पूरे शहर में एवं करोना मरीजों और उनके तीमारदारों को दिया जा रहा है लंगर
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में ऐतिहासिक श्री तेग बहादुर साहिब से इस कोरोना महामारी की संकट की घड़ी में कोरोना मरीजों और तीमारदारों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है।
गुरद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि इस कोरोना महामारी के संकट के दौर में गुरुद्वारें कोरोना मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए रोज लंगर की व्यवस्था की गई है।
10,000 रोटियां रोज भेजी जाती है
सचिव ने बताया कि गुरुद्वारा अध्यक्ष डॉ.गुरमीत सिंह के नेतृत्व में गुरुद्वारा साहब से 10,000 रोटियां एवं लंगर की सेवाएं ट्रामा सेंटर, शताब्दी अस्पताल, क्वीन मैरी अस्पताल, चारबाग स्टेशन, मेन चारबाग, ऐशबाग पुल एवं पूरे शहर में एवं करोना मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए लंगर दिया जा रहा है।
इसके अलावा आवश्यकता अनुसार यथासंभव सेवाएं दी जा रही है। यह सेवा बीते 1 माह से चल रही हैं।
ये लोग कर रहे हैं व्यवस्था
कोरोना मरीजों के लिए लंगर व्यवस्था का संचालन संचालन यूपी सिख प्रतिनिधि बोर्ड, बाबा दीप सिंह जी सोसाइटी, सरदार प्रीत सिंह अरोड़ा एवं संगतों के सहयोग से किया जा रहा है।