गुड़म्बा पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त बुजुर्ग को परिजनों से मिलवाया
थाना क्षेत्र में भटकते मिले थे बुजुर्ग, सोशल मीडिया की मदद से हुई पहचान
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। गुड़म्बा पुलिस का संवेदनशील चेहरा सामने आया है। पुलिस ने थाना क्षेत्र में भटकते मिले मानसिक विक्षिप्त बुजुर्ग को सोशल मीडिया की मदद से अपने परिवारीजनों से मिलवा दिया। बुजुर्ग को सकुशल पाकर परिवारीजन काफी खुश हो गए।
इंस्पेक्टर गुड़म्बा मुहम्मद अशरफ ने बताया कि थाना क्षेत्र में करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग भटक रहे थे। देखने से वह मानसिक विक्षिप्त लग रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा गुड़म्बा पुलिस को सूचना दी गई।
बुजुर्ग के परिवारीजनों के बारे में जानकारी करने के लिए गुड़म्बा पुलिस द्वारा संपूर्ण जनपद में कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना की गई। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बुजुर्ग का फोटो वायरल किया गया। कुछ ही देर बाद यह सूचना जनपद संत कबीर नगर के थाना दुधारा से परिजनों को प्राप्त हुई। जिसके बाद विकासनगर निवासी एजाज अहमद अपने साथी मोहम्मद गुफरान अहमद के साथ थाना पहुंचा। उसने बुजुर्ग की पहचान अपने नाना हंसनू निवासी ग्राम परसामीर थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर के रूप में की। नाना भी नाती को देखकर खुशी से रोने लगे। एजाज ने गुड़म्बा पुलिस की जमकर सराहना की।