चटोरी गली में कैटरर्स को निःशुल्क दुकान

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कैटरर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को कैटरर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस मौके पर उपाध्यक्ष ने कहा कि कैटरर्स को आशा ज्योति लेन (चटोरी गली) में 12 से 17 अगस्त तक निःशुल्क दुकानें उपलब्ध करायी जाएंगी। इसमें वह लोग शहरवासियों को प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंजन परोस सकेंगे। उपाध्यक्ष ने कहा कि कैटरर्स को इसमें साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य कर्मियों व 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वृद्धजनों को विशेष छूट देनी होगी। इस पर कैटरर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने सहमति जताते हुए कहा कि वह लोग पूरी लेन पर तिरंगा लगाने के साथ ही दुकानों व आसपास आकर्षक सजावट करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!