चैतन्य फाउंडेशन के प्रयास से छात्रा को मिली हाईस्कूल की मार्कशीट
फीस जमा नहीं होने पर स्कूल ने छात्रा की हाईस्कूल की नहीं दी थी मार्कशीट व टीसी, स्कूल के सहयोग से फाउंडेशन ने जमा की फीस
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। आखिर चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम सिंह का प्रयास रंग लाया। फीस जमा न होने पर स्कूल प्रबंधन ने छात्रा की हाईस्कूल की मार्कशीट व टीसी रोक ली थी। ओम सिंह के हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्रबंधन कुल फीस में कुछ राहत देने को तैयार हो गया। जिसके बाद फाउंडेशन ने आर्थिक सहयोग करके छात्रा की फीस जमाकर करवा दी। मार्कशीट मिलने से दिया फूली नहीं समाई और उसने सहयोग के लिए ओम सिंह व स्कूल की प्रधानाचार्या प्रिया मिश्रा का आभार जताया है।ठाकुरगंज निवासी दिया रस्तोगी ने ठाकुरगंज स्थित टाउन हॉल पब्लिक स्कूल से वर्ष 2019 में हाईस्कूल पास किया। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के कारण उसके पिता 10 वीं की फीस करीब 11 हजार रुपये जमा नहीं कर पाए। घर में पत्नी व बेटी
दिया की तबियत लगातार खराब रहने से पैसों की बहुत तंगी हो गई। फीस ना जमा होने से स्कूल प्रबंधन ने दिया की टीसी और मार्कशीट देने से इनकार कर दिया। मार्कशीट व टीसी के लिए दिया व उसके परिवारीजन पिछले एक माह से लगातार स्कूल का चक्कर लगा रहे थे। मामले की जानकारी चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम सिंह को हुई। उन्होंने स्कूल की प्रधानाचार्या प्रिया मिश्रा से मिलकर छात्रा की कुल फीस में कुछ छूट देने का अनुरोध किया। उनके इस कार्य में राजकीय कन्या गर्ल्स इण्टर कॉलेज विकास नगर की प्राचार्या कुसुम वर्मा, अंकित मिश्रा, कमरान खान ने काफी सहयोग किया। जिस पर स्कूल प्रबंधन फीस में चार हजार रुपये की छूट देने पर तैयार हो गया। जिसके बाद ओम सिंह ने आर्थिक सहयोग देकर छात्रा की शेष फीस 7 हजार रुपये जमा करा दिया। जिसके बाद प्रबंधन में छात्रा को मार्कशीट प्रदान कर दी। प्रधानाचार्या प्रिया मिश्रा ने दो दिन के अंदर टीसी भी देने का आश्वसन दिया है। हाईस्कूल की मार्कशीट मिलते ही दीया की खुशी देखने लायक थी। उसने फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम सिंह व उसका सहयोग करने वाले सभी लोगों के लिये जमकर दुआएं दी।