छात्राओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक
नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में नवप्रवेशित छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.अनुराधा तिवारी ने कहा कि छात्राओं को अपने मतदान का प्रयोग स्वेच्छा से बिना किसी दबाव के करना चाहिए। जिससे एक सशस्त सरकार गठन करने में अपना योगदान दे सकें। अगर छात्राएं जागरूक होगी, तो परिवार एवं समाज भी जागरूक होगा। उन्होंने छात्राओं को अपना वोट बनवाने के साथ ही चुनाव में अपने मताधिकार का सफलता पूर्वक प्रयोग करने की प्रेरणा दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अरविंद यादव ने कहा कि मतदान सभी का अधिकार है, मतदान सभी को करना चाहिए। मंच का संचालन करते हुये डा. उषा मिश्रा ने भी छात्राओं से कहा कि मतदान अवश्य करना चाहिए। इससे लोगों को आपके मतदान का गलत उपयोग करने का अवसर नही मिलता है। उन्होंने नोटा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर डा. रश्मि बिश्नोई, डा. शिवानी श्रीवास्तव, डा. विवेक तिवारी, डॉ. विनीता लाल, डॉ श्वेता भारद्वाज, डॉ0 सविता , डॉ. रावेन्द्र , डॉ. जय प्रकाश, डॉ. शालिनी, डॉ. मीनाक्षी समेत महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रही।