जीपी इलेवन ने दूसरी बार जीता वीजीपी वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी
-फाइनल में क्रिकेट बडीज को 45 रनों से हराया
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। जानकीपुरम के सहारा स्टेट के स्टेडियम में रविवार को चतुर्थ वीजीपी वर्मा मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल में जीपी इलेवन ने क्रिकेट बडीज को एक तरफा मुकाबले में 45 रनों से हराकर टॉफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि निदेशक कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन प्रदीप कक्कड़ व विशेष अतिथि निदेशक वित्त मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड महेश चंद्र पाल ने विजेता टीम को शानदार ट्राफी प्रदान की।
फाइनल मुकाबले में जीपी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह 75 रन ( 8 चौके, तीन छक्के) व मुकुल शर्मा 63 रन (6 चौके, तीन छक्के) व हिमांशु वार्ष्णेय 16 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 192 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट बडीज निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। टीम की ओर से जयदेव बिष्ट 83 रन, शिशिर पाण्डेय 16 रन व अतुल सिंह 13 रन बनाये। जीपी इलेवन की ओर से जीतू, मनीष सिंह व हिमांशु वार्ष्णेय ने दो दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बैस्टमैन जीपी इलेवन के युवराज सिंह व मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार क्रिकेट बडीज के अमिताभ पाठक को दिया गया। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार जीपी इलेवन के जीतू को मिला। इस मौके पर टूर्नामेंट के आयोजक व प्रधान सहायक कारागार मुख्यालय श्रवण कुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक श्री जय प्रकाश सिंह व अधिशासी अभियंता बीकेटी डिवीजन लेसा अमित राज चित्रवंशी, लखनऊ जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा समेत लेसा के कई अधिकारी मौजूद रहे।