नीट में डीपीएस जानकीपुरम के छात्र वैभव मौर्या की 249 वीं रैंक
वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय पिता डॉ संदीप मौर्या, स्वर्गीय मां अनुपमा मौर्या, प्रधानाचार्या नीरू भास्कर व शिक्षकों को दिया
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम के छात्र वैभव मौर्या ने ‘नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में 99.97प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वैभव को आल इंडिया 249 रैंक प्राप्त हुई है। वैभव ने बताया कि इस सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत, एकाग्रता और लगन थी। जिसके कारण वह इस स्थान को प्राप्त कर सका। उसका कहना है कि अगस्त में ही उसने पूर्ण पाठ्यक्रम को समाप्त कर लिया था। इस मुकाम को हासिल करने के लिए उसने कड़ा परिश्रम किया। वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता डॉ संदीप मौर्या व स्वर्गीय मां अनुपमा मौर्या, स्कूल की प्रधानाचार्या नीरू भास्कर व शिक्षकों को दिया। वैभव नीट की तैयारी करने वाले छात्रों को सलाह देते है कि विषय पर फोकस करके पढ़ाई की जानी चाहिए। फिजिक्स के लिए बराबर प्रैक्टिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। वैभव सर्जन बनना चाहते है। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री नीरू भास्कर ने वैभव की उपलब्धि की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए उसके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।