डीपीएस जानकीपुरम में नवनिर्वाचित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह सम्पन्न

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएएस व प्रमुख सचिव डॉ हरिओम उपस्थित रहे, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोहा

क्राइम रिव्यू
लखनऊ। डीपीएस जानकीपुरम में वर्तमान सत्र के नवनिर्वाचित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
जानकीपुरम के विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएएस व प्रमुख सचिव डॉ हरिओम उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में प्री प्राइमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात कक्षा प्रथम और द्वितीय के छात्रों ने 1857 के प्रथम क्रांतिकारी मंगल पांडे के संघर्ष को दर्शाया। साथ ही अन्य क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में कथनों को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय की गायक मंडली ने कर्णप्रिय देशप्रेम से ओत-प्रोत गीतों को गाकर सबको मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र परिषद के हेड बॉय राजदीप राठौर एवं हेड गर्ल भाव्या शुक्ला एवं चयनित नवीन पदाधिकारियों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि और विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरू भास्कर को सलामी दी गई। इसके बाद नए पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। इसके बाद नवनिर्वाचित साहित्यिक परिषद अध्यक्ष वागीशा चित्रांश ने देश भक्ति से सराबोर स्वरचित कविता सुनाकर सबका मन मोह लिया। अलंकरण समारोह की अगली कड़ी में विद्यालय के विभिन्न क्लबों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को बैज पहनाए गए। तत्पश्चात् बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले तथा ओलंपियाड के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम श्रृंखला की अगली कड़ी में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्रों ने भारत के विभिन्न राज्यों की झाँकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का समापन मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ‘रामायना‘ द्वारा किया गया। उपस्थित सभी दर्शकों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और जोरदार तालियों से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को आज़ादी का महत्त्व बताते हुए देश के प्रति उनके कर्तव्यों का भान करवाया और उनके भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और छात्रों को कठिन परिश्रम एवं लक्ष्य की ओर एकाग्रता का संदेश दिया और जीवन में आगे बढ़कर देश की प्रगति में अपनी भागीदारिता निभाने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!