तकनीकी शिक्षा हर किसी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है : कपिल देव अग्रवाल
आईटीआई अलीगंज लखनऊ में आयोजित मण्डल स्तरीय रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा सात्क्षात्कार के उपरान्त 3860 अभ्यार्थियों का किया गया चयन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। आज के समय में युवाओं को हर क्षेत्र में काम करना चाहिए जिससे कि रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त होगा। यह बात प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई अलीगंज लखनऊ में आयोजित मण्डल स्तरीय रोजगार मेले में कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बेटियों के लिए बेटियां पढ़े और आगे बढ़े का नारा दिया है। जिसे प्रदेश सरकार पूरी लगन से पूरा कर रही है। बेटियों को पढ़ाने के साथ-साथ उनको विभिन्न तकनीकि ट्रेड में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री की मिशन रोजगार योजना के तहत सरकार के द्वारा लोगो को रोजगार दिलाने के लिए सरकार संकल्पित है तथा कौशल विकास एवं आई0टी0आई0 में उद्योगों के साथ डी0एस0टी0 के माध्यम से प्रशिक्षण को उद्योगों के अनुरूप तैयारकर समस्त अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।
इससे पहले मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में कौशल विकास मिशन लखनऊ मण्डल एवं राजकीय आई0टी0आई0 लखनऊ मण्डल, एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले का फीता काट कर शुभारम्भ किया। मंत्री ने आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करने वाले 08 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये। मिशन निदेशक आन्द्रा वामसी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकि शिक्षा हर किसी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास द्वारा युवाओं को तकनीकि प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। तकनीकि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर मिले इसके लिए सभी जनपदों की आईटीआई में नियमित रूप से रोजगार मेले, अप्रेंटिंस मेला, प्लेसमेंट डे आदि आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अंदर विश्वास रखते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करे। जिस भी कम्पनी में आपका सेलेक्शन हो वहां पर पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करे। उन्होने कहा कि पानी तथा बिजली का सदुपयोग उसका दुरूपयोग न करे।
नरेश बंसल, राज्यसभा सांसद, उत्तराखण्ड ने कहा कि सरकार बेहतर प्रशिक्षण प्रदान कर युवको/युवतियों को समाज में अपने कौशल से रोजगार से जुड सकते है। मेहनत का कोई विकल्प नही है। नीरज बोरा, विधायक लखनऊ उत्तरी द्वारा मंत्री के साथ चयनित अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। रोजगार मेले को सम्बोधित करते हुए आरएन त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत लोगो को रोजगार दिलाने के लिए पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एम0 ए0 खाँ ने बताया कि रोजगार मेले में 6295 अभ्यर्थियो ने भाग लिया जिसमें कम्पनियों द्वारा सात्क्षात्कार के उपरान्त 3860 अभ्यार्थियों का चयन किया गया।
इस मौके पर सूर्यपाल गंगवार, जिलाधिकारी,आंद्रा वामसी, मिशन निदेशक, उप्र कौशल विकास मिशन लखनऊ, रिया केजरीवाल, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ, हरिकेश चौरसिया, निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उप्र, एससी तिवारी संयुक्त निदेशक, एके भारती, सहायक निदेशक, सेवायोजन, शशि तिवारी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, लखनऊ, ओपी सिंह, राआईटीआई, चारबाग, लखनऊ, शिवराम कृष्णा प्रधानाचार्य राआईटीआई महिला एवं एसपी सिंह, प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।