नगर निगम टेढ़ीपुलिया चौराहा के 100 मीटर के दायरे से हटाएगा अतिक्रमण
एसीपी महानगर जया शांडिल्य, एआरटीओ अलका शुक्ला व टेम्पो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में चौराहा से 50 मीटर की दूरी पर ही टेम्पो चालक भरेंगे सवारियां, ई रिक्शा पर होगी कार्रवाई समेत कई बिंदुओं पर बनी सहमति
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। नगर निगम टेढ़ीपुलिया चौराहा के 100 मीटर के दायरे के अतिक्रमण को तीन दिन में हटाएगा। इसके लिए निगम द्वारा फुटपाथ पर कब्जा करने वाले दुकानदारों को नोटिस दे दी गई है। टेम्पो चौराहे से 50 मीटर की दूरी पर एक ही लाइन में खड़े होकर सवारी ले सकेंगे। वही मुख्य मार्गो पर ई रिक्शा का चलना अवैध है। ऐसे रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को टेढ़ी पुलिया चौराहा को जाम से मुक्त कराने के लिए एसीपी महानगर जया शांडिल्य के नेतृत्व में एआरटीओ, नगर निगम, पुलिस कर्मियो व टेम्पो यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में यह सहमति बनी है। सहमति के बाद यूनियन के प्रतिनिधियों ने 50 मीटर की दूरी का ट्रायल भी शुरू कर दिया।शहर के जाम से जूझने वाले चौराहों में टेढ़ी पुलिया चौराहा भी शामिल है। चौराहे को जाम से मुक्त कराने के लिए डीसीपी उत्तरी एस चिन्नपा की पहल पर एसीपी महानगर जया शांडिल्य सक्रिय है। इसी कड़ी में एसीपी महानगर ने टेम्पो यूनियन के प्रतिनिधियों, चालकों व सड़क पर ठेला लगाकर सब्जी बेचने वालों से संवाद किया। मीटिंग में एआरटीओ अलका शुक्ला, एसीपी गाजीपुर सुनील शर्मा, इंस्पेक्टर विकासनगर आनंद तिवारी मौजूद रहे। लखनऊ जनकल्याण महासमिति, उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि चौराहा अतिक्रमण का शिकार है। फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा करके मीट व मछली व ढाबे की दुकान खोल ली है। सब्जी व फल भी सड़क पर ठेला खड़ाकर बेचा जाता है। टेम्पो टैक्सी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश राज व उपाध्यक्ष राजन सिंह ने कहा कि मुख्य मार्गों पर ई रिक्शा प्रतिबंधित है। बावजूद इसके रिक्शा इन मार्गो पर चल रहे है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जाम मुक्त चौराहे के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा। साथ हो यह भी कहा कि अगर उन्हें चौराहे के 50 मीटर की दूरी पर जगह उपलब्ध करा दी जाए तो एक समय में तीन टेम्पो चालक एक लाइन में खड़े होकर सवारियां लेंगे। बैठक में मौजूद एआरटीओ अलका शुक्ला ने कहा कि मुख्य मार्गो ई रिक्शा चलना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। विभाग समय समय पर इनके खिलाफ अभियान भी चलाता है। यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस को भी कार्रवाई करनी चाहिए। बैठक के बाद एसीपी महानगर जया शांडिल्य ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान फुटपाथ पर कब्जे को हटाने के लिए नगर निगम जोन 3 के सीएल पटेल व जोन 7 के राजेश को निर्देश दिए। एसीपी महानगर ने कहा कि दो तीन के बाद फिर समीक्षा की जाएगी।