नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह से मनाया वीर सावरकर की जयंती
प्रभारी प्राचार्या डॉ रश्मि विश्नोई ने बताया कि वीर सावरकर भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अपने विचारों के कारण बैरिस्टर की डिग्री गवानी पड़ी
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय में भारत के स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रभारी प्राचार्य डॉ रश्मि बिश्नोई के निर्देशन में मनोविज्ञान विभाग द्वारा मनाई गई l रश्मि विश्नोई , अरविंद और डॉक्टर भास्कर शर्मा ने वीर सावरकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कियाl इस अवसर पर डॉ रश्मि विश्नोई ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि वीर सावरकर भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अपने विचारों के कारण बैरिस्टर की डिग्री गवानी पड़ी l दुनिया के पहले राजनीतिक कैदी थे जिनका मामला हेग के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चला l भारत के पहले व्यक्ति और दुनिया के एकमात्र लेखक थे जिनकी पुस्तक को प्रकाशित होने के पहले ही ब्रिटिश साम्राज्य की सरकारों ने प्रतिबंधित कर दिया थाl वीर सावरकर जी के जयंती पर छात्राओं में उत्साह देखने को मिला इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग, एनसीसी, एनएसएस और रेंजर के साथ-साथ महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कियाl