नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, 22 अगस्त से होगी शुरुआत

क्राइम रिव्यू

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी के अनुसार बीए प्रथम वर्ष में ओपन श्रेणी की रैंक एक से 300 तक की काउन्सलिंग 22 अगस्त से 25 अगस्त तक ओबीसी रैंक 298 तक की काउन्सलिंग 30 अगस्त से एक सितम्बर तक तथा अनुसूचित जाति जनजाति तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की की समस्त छात्राओं की काउन्सलिंग 6 सितम्बर से 8 सितम्बर के मध्य होगी। बीकाम ओपन श्रेणी एक से 60 तक 29 अगस्त, ओबीसी रैंक 22 से 53 तक 30 अगस्त को तथा एस सी / एस टी रैंक 9 से 34 की 31 अगस्त तथा समस्त आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं की काउन्सलिंग एक सितम्बर को होगी। बीएससी गणित वर्ग समस्त श्रेणियों की काउन्सलिंग एक से 5 सितम्बर तक तथा बायो वर्ग में ओपन श्रेणी एक से 26 तक की तथा ई डब्लू एस श्रेणी 7 से 11 की काउन्सलिंग 29 एवं 30 अगस्त को तथा ओबीसी 8 से 20 रैंक एससी 4 से 13 तथा एसटी सभी छात्राओं की काउन्सलिंग 31 अगस्त तथा एक सितम्बर को होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!