पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा के सानिध्य में सीखेंगे संगीत की बारीकियां, लखनऊ के जानकीपुरम में जलोटा एकेडमी ऑफ स्प्रिचुअल म्यूजिक सेंटर किया उद्घाटन
सेंटर पर सभी आयु वर्ग के लोगों को मिलेगी भजन, आध्यात्म, कथक, भरतनाट्यम् और वाद्य यंत्र की शिक्षा
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा ने शनिवार को जानकीपुरम सेक्टर एफ स्थित जलोटा एकेडमी ऑफ स्प्रिचुअल म्यूजिक एण्ड परफॉर्मिग आर्ट्स के लखनऊ सेंटर का सहयोगी फेस्का का विधिवत उदघाटन किया।इस अवसर पर जलोटा एकेडमी की संस्थापक शिवांगी वाजपेई व लखनऊ सेंटर एवं फेस्का निर्देशक राजीव प्रकाश व लोक गायिका कुसुम वर्मा आदि उपस्थित रही।संस्थापक शिवांगी ने जलोटा एकेडमी के उद्देश्य एवं भारतीय कला संस्कृति एवं संगीत से लोगों को जोड़ने की कड़ी बताई। लोगो को इसके प्रति जागरूक करने और इस दिशा में अनूप जी के मार्ग दर्शन में प्रेरित करने का माध्यम बताया। शिवांगी ने बताया कि निपुण गुरुजन द्वारा सभी आयु वर्ग के लोगों को केंद्र में विधिवत भजन, आध्यात्म, कथक, भरतनाट्यम् और वाद्य यंत्र की शिक्षा प्रदान की जायेगी। उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए अनूप जी का मार्ग दर्शन एवं सानिध्य मिलता रहेगा। फेस्का निर्देशक राजीव प्रकाश ने बताया कि आज के युवा वर्ग और समाज को भारतीय कला और संस्कृति को समझने का एक सार्थक प्रयास है। अनूप जी का सानिध्य, विख्यात गुरुजनों द्वारा सेंटर की प्रतिभाओं को सही दिशा प्रदान करने के साथ उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होगा। सेन्टर की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनमें आत्मविश्वास देना, हमारी सोच है। जलोटा एकेडमी को सही दिशा और गति प्रदान करने के लिए अनूप जलोटा जी सबसे रूबरू भी होते रहेंगे। मॉरीशस और भोपाल के बाद तीसरा सेन्टर लखनऊ है। इस मौके अशुतोष मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, ऋतू मिश्रा, बालकृष्ण शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, शिवम रायजादा, दानिश, रोजी, ऋचा आर्या, सौम्य शुक्ला, जयदेव चटर्जी आदि उपस्थित रहे।