पीएम मोदी बोले- अब वक्त आ गया है जब कृषि सेक्टर में प्राइवेट प्लेयर्स को बल दिया जाए
पीएम मोदी-किसानों की उपज को अधिक विकल्प मिलना, समय की मांग है
क्राइम रिव्यू ब्यूरो
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2021 में कृषि क्षेत्रों में सरकार द्वारा उठाए गए कदम को लेकर एक वेबिनार में कहा कि अब वक्त आ गया है जब कृषि सेक्टर में प्राइवेट प्लेयर्स को बल दिया जाए।
उन्होंने बजट 2021 को लेकर कहा कि किसानों के उपज को खुले बाजार में अधिकतम मूल्य दिलाना ही होगा। लगातार बढ़ते हुए कृषि उत्पादन के बीच, 21वीं सदी में भारत को पोस्ट हार्वेस्ट क्रांति या फिर फूड प्रोसेसिंग क्रांति और वैल्यू एडिशन की आवश्यकता है। देश के लिए बहुत अच्छा होता अगर यह काम दो-तीन दशक पहले ही कर लिया गया होता।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि क्षेत्र में प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर को साथ आना होगा, देश के छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने काफी फैसले लिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि छोटे किसानों को ताकत देने से ही कृषि क्षेत्र का भला होगा।