पेड़-पौधों को राखी बांध महिलाओं ने लिया रक्षा का संकल्प
जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया 'वृक्ष रक्षा बंधन' पर्व
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आज अपराह्न पंचवटी इको पार्क- विनीत खण्ड, गोमती नगर लखनऊ (भगवान अय्यप्पा मंदिर के सामने) में रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर ‘वृक्ष रक्षा बंधन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रकृति और पर्यावरण को संरक्षित रखने के उददेश्य से वृक्ष रक्षा बंधन कार्यक्रम में जीवन ज्योति फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति सिंह और सदस्यों ने पेड़-पौधों को रोली का टिका, अक्षत के साथ पुष्पों की माला पहना उनको हस्त निर्मित इको फ्रेंडली राखी बांध कर प्रकृति और वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया। कार्यक्रम में ज्योति सिंह ने कहा कि की पेड़-पौधे हमे जीवन जीने के लिए स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं। इनके बिना हमारा जीवन अधूरा है। पेड़-पौधों की वजह से पर्यावरण संरक्षित रहता है। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सच्चिदानंद, धीरेन्द्र प्रताप, मानसी सिंह, प्रीति यादव, सरोज सिंह, अनीता श्रीवास्तव, शिवानी शर्मा, कविता वर्मा सहित संस्था के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।