प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों को गृह ऋण दिलाने हेतु लविप्रा भवन में लगाया गया शिविर
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शारदानगर तथा बसंतकुंज योजना में लगभग 4500 मकान आवंटित
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों की सुविधा के लिए मंगलवार को प्राधिकरण भवन में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक आफ इण्डिया के अधिकारियों द्वारा आवंटियों को गृह ऋण से सम्बन्धित समुचित जानकारी दी गई। इस मौके पर कई आवंटियों ने समस्त औपचारिकताएं पूरी करते हुए गृह ऋण के लिए आवेदन भी किया। यह शिविर 08 एवं 09 दिसम्बर, 2021 को भी जारी रहेगा।लखनऊ विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शारदानगर तथा बसंतकुंज योजना में लगभग 4500 मकान आवंटित किये हैं। इन भवनों की कीमत 6.50 लाख रूपये है, जिसमें सरकार द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को 2.50 लाख रूपये का अनुदान दिया जा रहा है। वहीं लाभार्थियों को अपनी तरफ से लगभग 4.00 लाख रूपये जमा करने हैं। कई लाभार्थियों द्वारा इतना पैसा जमा करने में असमर्थता जताते हुए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी से मुलाकात करके इस समस्या का समाधान कराने की अपील की गई थी। इसको ध्यान में रखते हुए उपाध्यक्ष ने बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें एक ही पटल पर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए लाभार्थियों को गृह ऋण दिलाने का फैसला लिया गया। इस क्रम में बैंक आफ इण्डिया द्वारा दूसरी बार प्राधिकरण भवन में लोन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक कर्मियों के अलावा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लाभार्थियों ने लोन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की। प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी विशेष कार्याधिकारी डी.के सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर के पहले दिन 184 आवंटियों ने लोन के लिए सम्पर्क किया। इस दौरान 120 आवंटियों ने पूर्ण दस्तावेज जमा करके गृह ऋण के लिए आवेदन भी कर दिया। बैंक आफ इण्डिया के मार्केटिंग हेड अमरीश तिवारी ने बताया कि इस योजना के आवंटियों को 3.20 लाख रूपये तक का गृह ऋण दिया जा रहा है।