प्रो. गोस्वामी , देवेश पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा व संध्या त्रिपाठी को अनागत सम्मान
अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान द्वारा हुआ आयोजन
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान, योगी नगर, लखनऊ की वर्ष 2021 की प्रथम मासिक काव्य गोष्ठी प्रो. विष्णु गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता व सुरेश राजवंशी के कुशल संचालन में सम्पन्न हुई। जिसमें मार्तण्ड साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष सरस्वती प्रसाद रावत मुख्य अतिथि, जिया लाल भारती विशिष्ट एवं माँ तारा स्मृति संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित बेअदब लखनवी अति विशिष्ट अतिथि व संयोजक डाॅ अजय प्रसून रहे । सम्मान समारोह व काव्य गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व डाॅ सुधा मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती की वाणी वन्दना से हुआ । सुकवि अनुज अब्र, अमर पाल अमर, पण्डित बेअदब लखनवी , दिनेश सोनी, आशीष शर्मा यश, गोबर गणेश, आशुतोष आशु, डाॅ अजय प्रसून, प्रोफेसर वी जी गिरी, जिया लाल भारती , कवयित्री पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा, डाॅ सुधा मिश्रा, संध्या त्रिपाठी व विभा प्रकाश के सुन्दर काव्यपाठ के मध्य प्रोफेसर वी जी गोस्वामी व देवेश द्विवेदी देवेश को अनागत मार्तण्ड सम्मान व पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा को “अनागत चंद्रिका सम्मान प्रथम” व कवयित्री संध्या त्रिपाठी को अनागत चंद्रिका द्वितीय सम्मान से अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया ।