फैजुल्लागंज में नगर निगम के विरुद्ध महिलाओं ने किया प्रदर्शन
सफाई व्यवस्था चौपट होने से नाराज हैं महिलाएं
लखनऊ। फैजुल्लागंज की श्याम विहार कॉलोनी में भीषण गंदगी से आहत महिलाओं ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया दर्जनों की संख्या में मौजूद महिलाओं ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। समाजसेवी आशा मौर्य ने बताया की फैजुल्लागंज में सफाई कर्मियों की हाजिरी में गड़बड़ घोटाला किया जा रहा है पिछले 2 महीनों से कॉलोनी के अंदर सफाई ना होने के कारण गंदगी फैल गई है। भीषण गंदगी व जलजमाव होने के कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है, स्थानीय निवासी शिल्पी मौर्य ने कहा कि नगर निगम को टैक्स जमा कर रही हूं परन्तु सफाई जैसी नागरिक सुविधा से भी बंचित हूं, रोड लाइटें भी नहीं लगी है सीवर लाइन चोक होने के कारण जलजमाव बना रहता है। इस दौरान ज्ञानवती शर्मा सोनी सिंह, पूनम, मालती ,दिव्या निशा आदि मौजूद रही।