बरसात में कभी भी आ सकती है आपदा, सीएम धामी ने मौसम को लेकर सभी विभागों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
क्राइम रिव्यू: उत्तराखंड में मानसून की एंट्री के साथ ही राजधानी देहरादून समेत तमाम इलाकों में भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते नदियां, नाले उफान पर हैं तो वहीं कई जगहों पर भूस्खलन और चट्टानें गिरने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. कई जगहों पर मलबा रास्ते में आने की वजह से आवाजाही पर भी असर पड़ा है. बारिश को लेकर राज्य के हालात पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं. सीएम धामी ने मौसम को लेकर सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, बरसात के समय किसी भी समय आपदा आ सकती हैं. ऐसे में प्रशासन और आपदा प्रबंधन के लोगों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. दुर्घटना संभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. ज्यादा बारिश वाले इलाकों में खास तौर से नजर रखने और किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल राहत काम शुरू करने को कहा गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने खुद आपदा नियंत्रण कक्ष का भी दौरा किया स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं से भी मौसम को देखते हुए यात्रा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर मौसम खराब हो तो आगे यात्रा न करें.
उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इस बीच रविवार और सोमवार को भी प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश देखने को मिली. जिसमें दो लोगों की मौत और 3 लोगों के घायल होने की खबर आई. वहीं कई जगहों पर लैंड स्लाइड भी खबरें आईं हैं, जिसकी वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं,