बसपा ने जिला पंचायत सदस्य के 16 उम्मीदवारों की जारी की सूची
बसपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर ने रविवार को यह सूची जारी की
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। बसपा ने लखनऊ जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बसपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर ने रविवार को यह सूची जारी की। इसके मुताबिक वार्ड नंबर एक से शशि पाल, वार्ड नंबर चार वीरेंद्र कुमार, वार्ड नंबर पांच पुष्पा रावत, वार्ड नंबर छह अशीष रावत को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह वार्ड नंबर आठ संतोष कुमारी, वार्ड नंबर नौ अनिल कुमार, वार्ड नंबर 10 आरती कश्यप, वार्ड नंबर 11 मो. यूसुफ, वार्ड नंबर 12 कुमुंद सिंह, वार्ड नंबर 13 नीतू रावत, वार्ड नंबर 14 मो. रिजवान, वार्ड नंबर 17 सरिता को उम्मीदवार बनाया है। वार्ड नंबर 19 अमरेंद्र भारद्वाज, वार्ड नंबर 20 विनोद वर्मा, वार्ड नंबर 21 धर्मेंद्र कुमार और वार्ड नंबर 25 से महादेव यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।
एक दिन पहले कांग्रेस ने जारी की थी प्रत्याशियों की सूची
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में प्रथम चरण के 18 जिलों में से 17 जिलों के जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची शनिवार को जारी की थी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि आगरा, अयोध्या, बरेली, भदोही, गाजियाबाद, गोरखपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुर, महोबा, प्रयागराज, रामपुर, सहारनपुर, संतकबीरनगर एवं श्रावस्ती जिलों के कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। प्रत्याशियों की सूची संबंधित जिलों को भेज दी गई है। कांग्रेस एवं उसके सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे जिला पंचायत चुनाव में इन प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने के लिए पूरी क्षमता से काम करें।