बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत, एक की हालत नाजुक
लखनऊ। माल क्षेत्र के नरैनापुर गांव के पास माल गहदौं रोड़ पर बाइक और ई रिक्शा की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमें रिक्शा चालक सहित बाइक सवार भी घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को माल सीएचसी पहुंचाया।जहां डॉक्टर ने रिक्शा चालक की गम्भीर हालत देख ट्रामा सेंटर भेज दिया। जबकि बाइक सवारों का उपचार सीएचसी में चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक ई रिक्शा चालक गहदौं निवासी मुन्नीलाल(65)गहदौं से माल को आ रहा था और मलिहाबाद के भदेसरमऊ निवासी बाइक सवार रविशंकर(30)और हरदोई के थाना अतरौली के बरबटापुर गांव निवासी रोहित(17)स्प्लेंडर बाइक से गहदौं की तरफ जा रहे थे। तेज रफ्तार दोनों वाहनों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें तीनो सवार गम्भीर रूप से चोटिल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनो घायलों को माल सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बाइक चालक रविशंकर को ट्रामा सेंटर भेज दिया। जबकि रोहित और रिक्शा चालक मुन्नीलाल का उपचार सीएचसी में चल रहा है।