बिना मानचित्र पास कराए प्लाटिंग करने पर नोटिस
आरोपी राजकुमार तिवारी द्वारा खसरा संख्या-775 पर लगभग चार हजार वर्ग मीटर में अवैध तरीके से प्लाटिंग करने की शिकायत
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। काकोरी के मौरा गांव के पास लखनऊ विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए प्लाटिंग करने पर आरोपियों के विरुद्ध एलडीए ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कुमार मिश्रा ने सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर मौरा में आरोपी राजकुमार तिवारी द्वारा खसरा संख्या-775 पर लगभग चार हजार वर्ग मीटरमें अवैध तरीके से प्लाटिंग करने की शिकायत की थी। एलडीए के अवर अभियंता भानु प्रकाश वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर टीम गठित कर जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद आरोपी को नोटिस जारी करने के साथ ही टीम द्वारा मौके पर जाकर चस्पा भी करा दिया गया है। जल्द ही ध्वस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी।