बीएसपी के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज, बढ़ी मुश्किलें

हाजी परिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शक्तिशाली माना जाता है

क्राइम रिव्यू

सहारनपुर/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में खनन माफिया और बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि मामला पुराना है और अब इस मामले में पुलिस ने रेप पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद इकबाल उर्फ बल्ला की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की की जांच के बाद मिर्जापुर थाने में बुधवार रात को दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और वह हाजी इकबाल की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि पुलिस हाजी इकबाल के भाई और पूर्व एमएलसी महमूद अली की भी तलाश कर रही है और हाजी के बेटे वाजिद के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। जिसके लिए पुलिस उसकी तलाश कर रही है और अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसके अलावा पुलिस ने पहले तीन बेटों अलीशान, जावेद और अफजल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया

इस मामले में एसएसपी ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है और हाजी इकबाल और उनके बेटों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस प्रशासन ने हाजी इकबाल द्वारा नौकर नसीम व अन्य के नाम पर बनाई गई 128 करोड़ की 174 बेनामी संपत्तियों को जब्त कर जब्त कर लिया है। वहीं रेप का मामला सामने आने के बाद उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

हाजी परिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शक्तिशाली माना जाता है

हाजी इकबाल का परिवार पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी दखल दे रहा है। बसपा सरकार के दौरान हाजी इकबाल का परिवार सहारनपुर जिले और आसपास के इलाकों में सिक्के चलाता था। उन्हें बसपा प्रमुख का करीबी माना जाता था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!