बीकेटी पुलिस की मिलीभगत से मकान पर कब्जा होने का आरोप
सांसद के निर्देश पर भी पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR
लखनऊ : बक्शी का तालाब पुलिस की मिलीभगत से दूसरे के मकान पर कब्जा करने का आरोप लगा है। पीड़ित का दावा है कि आरोपियों ने उसकी गृहस्थी का सामान भी चोरी कर लिया। इतना ही नहीं इस मामले में सांसद कौशल किशोर के निर्देश को भी पुलिस ठेंगा दिखा रही है। जिससे पीड़ित न्याय के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर है।
पीड़ित विनय कुमार शुक्ला बीकेटी के भैंसामऊ के मूल निवासी हैं। विनय के मुताबिक उनका मकान गाँव में ही सामलाती बना हुआ है। जिस पर आरोपी विकास शुक्ला कब्जा कर रहे हैं। विनय शुक्ला ने बताया कि उनका स्टोर तोड़ दिया गया कमरे के छज्जे तोड़ दिया बहुत सारा बेसकीमती सामान चोरी कर लिया गया। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर भी गई, वीडियो भी बनाया लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय घटनास्थल से चले गए। पीड़ित विनय के मुताबिक इस मामले को लेकर थाना प्रभारी से लेकर सीओ तक मिले। यही नहीं आई जी रेंज लक्ष्मी सिंह से भी मिले और कार्यवाही की गुहार लगाई। लेकिन सुनवाई की जगह विपक्षी लगातार मकान कब्जा करता रहा। हताश होकर पीड़ित ने मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर से मिल कर गुहार लगाई। जिस पर सांसद ने पूर्ण आश्वाशन देते हुए सीओ बीकेटी को चिट्ठी लिखी कि विनय कुमार शुक्ला के साथ हुई घटना का मुकदमा दर्ज किया जाये। लेकिन पुलिस फिर भी हाँथ पर हाँथ धरे बैठी है।