मंत्री अनिल राजभर ने लगवायी वैक्सीन की पहली डोज
बोले, भारत में बनी कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित, पात्र व्यक्ति को आगे बढ़कर लगवानी चाहिए वैक्सीन
वाराणसी/ लखनऊ। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर ने शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव वाराणसी में अपनी बारी आने पर आज स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। मंत्री जी ने कहा कि भारत में बनी कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन के लिए पात्र व्यक्ति आगे आकर अपना वैक्सीनेशन अवश्य कराये।
श्री राजभर ने कहा कि प्रदेश में कोविड नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में कार्ययोजना बनी है जिस पर विभागों के द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाहर से आने वाले लोग अपनी समाज के प्रति जिम्मेदारी समझते हुए अपनी जांच कराए या कुछ दिन घर मे ही रहे।