मजदूर की ईंट से कूचकर हत्या,  प्लाट में पड़ा मिला शव

 

एडीसीपी दक्षिणी व एसीपी ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल,दिये हत्याकांड के खुलासे के निर्देश

क्राइम रिव्यू

लखनऊ । गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव में मंगलवार की सुबह मजदूर का ईंट से कूचा हुआ शव गांव के बाहर एक खाली प्लाट में खून से लतपथ पड़ा मिला।उधर से गुजरे ग्रामीणो ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज कर कातिल की तलाश में जुट गयी है।वही सूचना मिलते ही एडीसीपी दक्षिणी पुर्णेन्दु सिहं व एसीपी स्वाति चौधरी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।एडीसीपी ने मजदूर हत्याकांड के पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिये है।

गोसाईंगंज के रानीखेड़ा गांव निवासी मजदूर सजीवन रावत(48 वर्ष) का शव मंगलवार की सुबह गांव के बाहर खाली पड़े प्लाट में खून से लतपथ पड़ा देख उधर से गुजरे ग्रामीणो ने परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद मृतक के बेटे रवि की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।।हत्यारो ने पहचान मिटाने के लिये मृतक का चेहर बुरी तरह कूच दिया था।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।सूचना के बाद एडीसीपी दक्षिणी पुर्णेन्दु सिहं व एसीपी स्वाति चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना कर मृतक के बेटे रवि सहित परिजनो से पुछताछ की।एडीसीपी ने पुलिस को हत्याकांड के जल्द खुलासे के निर्देश दिये।पुलिस ने मृतक के बेटे रवि की तहरीर पर अज्ञात पर हत्या की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।

पत्नी से विवाद के चलते रहता था अलग….

ग्रामीणो ने बताया मृतक सजीवन मजदूरी कर जीवन यापन करता था,लेकिन उसकी अपनी पत्नी फूलमती से नही पटती थी ,जिसके चलते उसका पत्नी से आये दिन झगड़ा होता,इस वजह से वो पत्नी से अलग रहता है।पुलिस भी पति से अनबन सहित अन्य बिन्दुओ पर जांच में जुट गयी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!