माल में झाड़ियों में मिली मत पेटी
क्राइम रिव्यू
माल के बीघापुर गांव के पास बुधवार को झाड़ियों में लावारिस मत पेटी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इसकी सूचना लोगों ने एसडीएम मलिहाबाद व माल ब्लॉक के एडीओ पंचायत के साथ ही पुलिस को दी। देर शाम पहुंची माल पुलिस ने मतपेटी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार सुबह माल दुबग्गा रोड स्थित बीघापुर गांव निवासी राम मिलन के आम के बाग की झाड़ियों में खाली मत पेटी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीएम मलिहाबाद के साथ ही माल ब्लॉक के एडीओ पंचायत को भी दी। देर शाम पहुंची माल पुलिस ने मतपेटी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि वार्ड संख्या-8 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही सुष्मिता देवी ने आरओ पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को एडीएम फाइनेंस विपिन मिश्रा को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की थी, ऐसे में बुधवार को लावारिस मत पेटी मिलने के बाद ग्रामीणों में भी चुनाव में गड़बड़ी होने की चर्चा शुरू हो गई है। वहीं एडीओ पंचायत अनिल मिश्रा का कहना है कि उनके यहां 623 बॉक्स आए थे,मतगणना के बाद वापस पॉलिटेक्निक भेज दिए गए। वहीं थाना प्रभारी माल राम सिंह ने जांच की बात कही है।