मड़ियांव में बुजुर्ग की घर मे घुसकर हत्या
एसबीआई कॉलोनी की घटना, लूट के विरोध में हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। मड़ियांव के एसबीआई कॉलोनी में गुरुवार शाम बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग की धारदार औजार से हमला कर हत्या कर दी। घटना के समय बुजुर्ग की पत्नी टहलने के लिए बाहर गई थी। उसके वापस लौटने पर घटना की जानकारी हो सकी। घर में सामान बिखरा हुआ था। इससे पुलिस लूट के विरोध। में हत्या किए जाने की आशंका जता रही है। फिलहाल पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खाली है।एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि मड़ियांव थाना क्षेत्र के एसबीआई कॉलोनी में ललित मोहन पांडेय (74) अपनी पत्नी प्रीति पांडेय के साथ रहते थे। उनका बेटा नितेश पुणे में परिवार के साथ रहकर जॉब करता है। बेटी अमेरिका में रहती है। पुलिस के मुताबिक ललित मोहन एसबीआई से डिप्टी मैनेजर के पद से रिटायर्ड थे। पत्नी प्रीति ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम को वह टहलने के लिए गई थी। घर पर ललित मोहन अकेले थे। जब वह वापस लौटी तो देखा कि पहली मंजिल पर किचेन के पास ललित मोहन का शव खून से लतपथ पड़ा था। गले मे धारदार औजार से हमला करने के जख्म थे। आंखे फोड़ी गई थी। घटना की सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम और डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। एडीसीपी ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।