यूपी के पांच शहरों में नहीं लगेगा लॉक डाउन
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा, जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है
लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पांच शहर प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के निर्देश पर यह स्पष्ट किया है कि इन शहरों में पूर्ण रूप से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उसके लिए लोगों का जीवन बचाने के साथ-साथ लोगों की जीविका को बचाना भी प्राथमिकता है।
हाईकोर्ट के इस आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं और सख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए आवश्यक है। इसके लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में यूपी सरकार के प्रवक्ता ने अवगत कराया है कि जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है। अतः शहरों मे सम्पूर्ण लॉकडाउन अभी नही लगेगा। हालांकि लोग स्वतः स्फूर्ति से भाव से कई जगह बंदी कर रहे हैं