यूपी महोत्सव की पांचवीं संध्या में घूमर व गिद्दा नृत्य की छटा बिखरी
प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड अलीगंज में चल रहे 14वें यूपी महोत्सव में टैलेंट हण्ट में मॉडलों ने किया रैम्प वॉक
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड अलीगंज में चल रहे 14वें यूपी महोत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक सन्ध्या में घूमर व गिद्दा नृत्य की छटा बिखरी।
यूपी महोत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक सन्ध्या का शुभारम्भ सत्यम सिंह ने गणेश वन्दना देवाश्री गणेशाय देवा पर भावपूर्ण नृत्य से कर भगवान गणेश जी के चरणों में अपनी अगाध श्रद्धा अर्पित की। इस प्रस्तुति के उपरान्त मंजू सिंह, मीतू सिंह, सुनीता शर्मा, अवंतिका, पिंकी सरोज, शशि कान्त, आकाश सिंह और आकाश श्रीवास्तव ने ओ मारी घूमर पर राजस्थानी घूमर नृत्य की मनोरम छटा बिखरी। मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त मंजू सिंह, मीतू सिंह, सुनीता शर्मा, अवंतिका, पिंकी सरोज, शशि कान्त, आकाश सिंह और आकाश श्रीवास्तव ने लीला घसियाारी पर घसियारी नृत्य और अवध में राम जनमे पर अवधी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको का दिल जीता। इसके बाद मंजू सिंह, मीतू सिंह, सुनीता शर्मा, अवंतिका, पिंकी सरोज, शशि कान्त, आकाश सिंह और आकाश श्रीवास्तव ने नच्चा नच्चा पर पंजाबी गिद्ददा और मेहदी के सारी पर गुजरात के डांडिया नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एन बी सिंह, प्रिया पाल और पवन पाल आदि उपस्थित रहे।
यूपी टैलेंट हण्ट में मॉडलों ने किया रैम्प वॉक
यूपी टैलेंट हण्ट के आयोजित मिस्टर एण्ड मिस यूपी सौंदर्य प्रतियोगिता के ऑडिशन में एलिना राय, आरती, अन्तिमा सिंह, आंशिका, सौम्या, जसलीन कौर, पूजा साहनी, आराधना सिंह, दीपिका मल, उर्मिला साहू, चांदनी रावत, पूजा सौरभ, रुद्राक्ष, प्रमोद, माज, सर्वेश, सुमित, अभय, रघुनाथ ने रैम्प पर कैटवाक कर अपनी कलात्मक, रचनात्मक और सौंदर्यात्मक प्रतिभा से लोगों को परिचित कराया।