राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त ने अयोध्या में सेवा भारती के 25 बेड वाले आइसोलेशन केंद्र पर पांच आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन दी
कन्सन्ट्रेटर मशीन की क्षमता 5 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन तैयार करने की
क्राइम रिव्यू
अयोध्या/लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में सेवा भारती के 25 बेड वाले आइसोलेशन केंद्र पर पांच आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त द्वारा उपलब्ध कराई गई है । जिसकी क्षमता 5 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन तैयार करने की है । आइसोलेशन केंद्र के प्रमुख राजीव मणि ने बताया कि यह मशीन सेवा भारती के आइसोलेशन केंद्र में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। कन्सन्ट्रेटर मशीन का उपयोग चिकित्सकों के देखरेख में किया जाएगा ।
सह महानगर कार्यवाह राहुल सिंह ने बताया कि आइसोलेशन केंद्र पर अब तक दो कोरोना पाजिटिव मरीज आइसोलेट हुए थे, जिनमें से एक स्वस्थ होकर घर जा चुका है और एक की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। कन्सन्ट्रेटर मशीन प्राप्त करने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अयोध्या महानगर के सह महानगर कार्यवाह राहुल , महानगर प्रचारक अनिल , हनुमत नगर के नगर कार्यवाह सुमित , सह नगर कार्यवाह राजीव मणि, नगर धर्म जागरण प्रमुख दयानिधि व नगर सेवा प्रमुख ज्ञानेश जी उपस्थित रहे।
कोरोना महामारी में तमाम लोग ऑक्सीजन की किल्लत का सामना भी कर रहे हैं. ऐसे में ऑक्सीजन सिलेंडर की भी बड़े पैमाने पर कमी सामने आ रही थी इसकी जगह आक्सीजन कंसंट्रेटर (oxygen concentrator) की मांग बढ़ रही है।
आइए जानते हैं कि आक्सीजन कंसंट्रेटर क्या होता है और यह कैसे काम करता है.
ऑक्सजीन कंसंट्रेटर एक मेडिकल डिवाइस है, जो आसपास की हवा से ऑक्सीजन को एक साथ इकट्ठा करता है. पर्यावरण की हवा में 78 फीसदी नाइट्रोजन और 21 फीसदी ऑक्सीजन गैस होती है। दूसरी गैस बाकी 1 फीसदी हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इस हवा को अंदर लेता है, उसे फिल्टर करता है, नाइट्रोजन को वापस हवा में छोड़ देता है और बाकी बची ऑक्सीजन मरीजों को उपलब्ध कराता है।
एक मिनट में कितनी ऑक्सीजन दे सकता है कंसंट्रेटर?
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अलग-अलग क्षमता के होते हैं। छोटे पोर्टेबल कंसंट्रेटर एक मिनट में एक या दो लीटर ऑक्सीजन मुहैया करा सकते हैं, जबकि बड़े कंसंट्रेटर 5 या 10 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन सप्लाई की क्षमता रखते हैं। इनसे मिलने वाली ऑक्सीजन 90 से 95 फीसदी तक शुद्ध होती है। लेकिन अधिकतम रेट से सप्लाई करने पर शुद्धता में कुछ कमी आ सकती है।
कंसंट्रेटर्स में ऑक्सीजन सप्लाई को रेगुलेट करने के लिए प्रेशर वॉल्व लगे होते हैं। WHO द्वारा 2015 में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक कंसंट्रेटर को लगातार काम करने के लिए डिजाइन किया जाता है, जिससे लगातार लंबे समय तक ऑक्सीजन सप्लाई कर सके।