रेलवे ट्रैक पर युवक का सदिग्धं परिस्थितियों में पड़ा मिला शव ,सात पर हत्या का मुकदमा दर्ज

—-गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मोहम्म्पुर गढी में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव,परिजनो ने प्रापर्टी डीलर सहित सात पर लगाया हत्या कर शव को ट्रैक पर फेके जाने का आरोप

–परिजनो का आरोप मृतक ने पुलिस से डेढ माह में दो शिकायते करे धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने वालो पर कार्यवाही की मांग,पुलिस कार्यवाही करती तो शायद बच जाती जान

क्राइम रिव्यू

लखनऊ । गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गढी गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक का सदिग्धं परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा मिला।पुलिस से जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजन प्रापर्टी डीलर सहित सात पर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेके जाने का आरोप लगा हगांमा करने लगे।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।

गोसाईगंज के गोमीखेड़ा मजरा रामपुर निवासी ननकऊ यादव ने बताया बड़े भाई केशन जी(45वर्ष) को सोमवार को मोहम्मदपुर गढी के प्रापर्टी डीलर मोहित कुमार,रामप्रकाश,सावित्री देवी  ने जमीन के बाकी पैसे लेने के लिये बुलाया था जिसके बाद वो घर वापस नही आया था,मगंलवार की सुबह तीन बजे पुलिस से भाई केशन का शव मोहम्मपुरगढी गांव की रेलवे ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना मिली। भाई

ननकऊ ने आरोप लगाया बकाया पैसे ना देने के लिये धोखे से छोटे भाई केशन को अपने घर बुलाकर प्रापर्टी डीलर मोहित कुमार ने रामप्रकाश,सावित्री देवी,गुलाब सिहं,सुधीर कुमार,सुधाकर सिहं पटेल निवासीगण मोहम्मदपुर गढी व आदित्य साहू निवासी अमेठी ने हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिये शव को रेलवे ट्रैक पर फेक दिया।

शराब पिला राशन कार्ड बनवाने के बहाने ले जाकर करायी थी रजिस्ट्री…

ननकऊ ने बताया मोहम्मपुर गढी‌ निवासी प्रापर्टी डीलर मोहित कुमार की भाई केशन की बेशकीमती जमीन पर काफी दिन से नजर थी,उसने भाई की शराब पीने की कमजोरी का फायदा उठाकर पहले तो अपने घर रखकर जमकर शराब पिलाता रहा,कुछ दिन बाद शराब पिलाकर नशे में भाई केशन को धूत कर राशनकार्ड बनवाने के बहाने  मोहनलालगंज के रजिस्टार आफिस  ले जाकर जालसाजी व धोखाधड़ी करते हुये पहली बार में सात बिस्वा व दूसरी बार में आठ बिस्वा जमीन अपने गांव के रामप्रकाश व सावित्री देवी के नाम गवाहो गुलाब सिह,सुधीर कुमार,सुधाकर सिहं पटेल,आदित्य साहू की मौजूदगी में जमीन रजिस्ट्री करा दी थी ओर पूरी जमीन के बदले मात्र एक लाख का चेक थमाया था,वो पैसे भी मोहित ने भाई से वापस ले लिये थे।जिसके बाद उसके पास कुछ नही बचा था।

बीते डेढ महीने में दो शिकायत फिर भी पुलिस ने नही की कार्यवाही……

पीड़ितो की शिकायत पर कार्यवाही ना करने की गोसाईगंज इंस्पेक्टर की बेलगामियत किसी से छुपी नही है शायद उन्हे कमिश्नर के आदेशो की परवाह नही है इस लिए उन्होने मृतक  केशन की बीती दो शिकायतो को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही नही की,पुलिस की लापरवाही के चलते पीड़ित की जान चली गयी।भाई नन्हकऊ ने बताया 24मार्च व 5अप्रैल को भाई केशन ने गोसाईगंज इंस्पेक्टर व एक बार एसीपी गोसाईगंज से शिकायत कर प्रापर्टी डीलर सहित राम प्रकाश व सावित्री देवी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की थी,लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नही की थी।

 

शव थाने ले जाकर परिजनो के हगांमे के बाद दर्ज किया मुकदमा……

रेलवे ट्रैक पर केशन का शव मिलने के बाद परिजनो का आरोप है उन्होने पूरे मामले की लिखित शिकायत कर प्रापर्टी डीलर सहित तीनो आरोपियो के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया,जब सोशल‌ मीडिया पर पूरा मामला वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एडीसीपी दक्षिणीबाद  मुकदमा दर्ज कराये जाने के आदेश दिये लेकिन बेलगाम गोसाईगंज पुलिस ने दोनो अधिकारियों के आदेश को दरकिनार कर दिया ओर मुकदमा दर्ज नही किया,जिसके बाद नाराज परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर थाने पहुंचकर शव को वाहन में रखकर प्रदर्शन करने लगे ओर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद ही अन्तिम संस्कार पर अड़ गये जिसके बाद बैकफुट पर आयी गोसाईगंज पुलिस छः घंटे बाद मुकदमा दर्ज किया।

वर्जन

मृतक के परिजनो की तहरीर पर प्रापर्टी डीलर सहित सात के विरूद्व हत्या सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी।पीड़ित की पूर्व की दो शिकायतो पर कार्यवाही ना किये जाने के आरोपो की भी जांच की जा रही है।पुर्णेन्दु सिहं, एडीसीपी दक्षिणी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!