लखनऊ : दिनदहाड़े बीच सड़क एक किमी तक फायरिंग करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली

गुड़म्बा पुलिस, इंदिरानगर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया 15 हजार का ईनामी आरोपी

क्राइम रिव्यू
 
लखनऊ। रिंगरोड पर 17 अप्रैल को करीब एक किमी तक दिनदहाड़े बाइक सवार साथियों के साथ मिलकर कार सवारों पर फायरिंग करने के मुख्य आरोपी को गुड़म्बा पुलिस, इंदिरानगर व क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। क्रॉस फायरिंग में आरोपी के दोनों पैर में गोली लगी है। इस मामले में पुलिस छह लोगों को पहले से ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पिकनिक स्पॉट के पास हुई मुठभेड़
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि गुड़म्बा पुलिस स्कॉर्पियो क्लब मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान 17अप्रैल रिंग रोड पर कार सवारों पर अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग व बम बाजी करने वाले आजमगढ निवासी आरुष अरोड़ा उर्फ लव बाइक से गुजरा। पुलिस को देख वह बाइक से पिकनिक स्पॉट रोड की भाग निकला। जिसपर इंदिरा नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच को सूचना दी गई। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे रोकने की कोशिश की। जिसपर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। क्रास फायरिंग में उसके दोनों पैर में गोली लगी। एडीसीपी उत्तरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सीतापुर में तीन मुकदमें और पंद्रह हजार का इनाम था।
छह आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार

गुड़म्बा पुलिस इस मामले में 19 अप्रैल को विष्णुपुरी कालोनी अलीगंज निवासी अमन रावत, अलीगंज सेक्टर बी निवासी आकाश निगम, मड़ियांव श्रीनगर कालोनी निवासी अभय श्रीवास्तव, मड़ियांव मां वैष्णों गेस्ट हाउस निवासी आदर्श तिवारी, अलीगंज सेक्टर बी निवासी पंकज रावत और अलीगंज उस्मानपुर निवासी आदित्य राजपूत को गिरफ्तार किया था। तभी से लव की तलाश चल रही थी।

लव समेत चार नामजद लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
कपूरथला निवासी नदीम सिद्दीकी ने कार पर हमला करने में चार लोगों की पहचान करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। नदीम के मुताबिक कार से दोस्त अभिषेक सिंह, साहिल, श्रवण और सुमित के साथ निलांस वाटर पार्क से आते वक्त अलीगंज निवासी विवेक तिवारी उर्फ हनी, आरुष अरोड़ा उर्फ लव, पकंज रावत और आकाश निगम ने अपने दोस्तों के साथ हमला बोला था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!