लखनऊ विकास प्राधिकरण ने करीब 70 हजार पौधे रोपे
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा पूरा किया गया पौधारोपण का लक्ष्य
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत मंगलवार को करीब 70 हजार पौधे लगाये गये। इसकी शुरूआत प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा इको गार्डेन में त्रिशंकरी पौधा (पीपल, बरगद, पाकड़) लगाकर की गई। इसी क्रम में ताज होटल, गोमती नगर के बगल निर्मित की जा रही हरित पट्टी में उ0प्र0 शासन के अपर मुख्य सचिव रजनीश दूबे द्वारा पारिजात का पौधा लगाया गया। उपरोक्त के क्रम में सीजी सिटी में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने चन्दन तथा रूद्राक्ष का पौधा लगाया। प्राधिकरण के सचिव द्वारा रूद्राक्ष तथा बरगद का पौधा रोपित किया गया। इसके अतिरिक्त विशेष कार्याधिकारी अमित राठौर द्वारा जामुन, डी0के0 सिंह द्वारा कचनार, अरूण कुमार सिंह द्वारा चांदनी तथा नजूल अधिकारी अरविन्द त्रिपाठी द्वारा पीपल के पौधे लगाये गये। प्राधिकरण में पार्कों के प्रभारी अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र सिंह द्वारा चन्दन का पौधा, संजीव गुप्ता द्वारा गुड़हल तथा सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह द्वारा पिलखन का पौधा लगाया गया। सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह ने बताया कि शासन द्वारा प्राधिकरण को 69750 पौधे लगाये जाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष आज प्राधिकरण द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक सहभागिता से अमरूद, जामुन, कचनार, चांदनी, टिकोमा, गुड़हल, सावनी, कनेर तथा बाॅटल ब्रश आदि के 69,900 पौधों का रोपण कराया गया।