लापता किशोरी के परिवारीजनों ने गुड़म्बा पुलिस पर बेटी को तलाशने में ढिलाई का लगाया आरोप
चार दिन पहले लापता हो गई थी किशोरी, परिवारीजनों ने अज्ञात युवक के खिलाफ लिखाया मुकदमा
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। गुड़म्बा में 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिवारीजनों की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिवारीजन बेटी के साथ अनहोनी की आशंका से परेशान है। उनका आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद शांत बैठ गई है।
गुड़म्बा के आदर्श कॉलोनी निवासी रामलाल साहू राजगीर मिस्त्री है। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर की शाम करीब पांच बजे से उनकी 15 वर्षीय बेटी पूजा लापता है। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद पीड़ित ने 24 नवम्बर को गुड़म्बा थाने में बेटी को अज्ञात युवक द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
रामलाल ने बताया कि बेटी ने दो मोबाइल नम्बरों से उसे फोन करके उसे न ढूंढने की बात कही है। दोनों मोबाइल नम्बर पुलिस को दे दिए हैं। पीड़ित का आरोप है कि बेटी की गायब हुए चार दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस उसकी तलाश नहीं कर रही है। इंस्पेक्टर गुड़म्बा मुहम्मद अशरफ ने बताया कि किशोरी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।