लॉक डाउन में खोली थी दुकान, 5 पर रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ । महामारी संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन व रात्रि कर्फ्यू, कोविड नियमों व धारा 144 के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पीजीआई व सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से
पांच लोगों पर महामारी एक्ट की धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की हैं । सुशांत गोल्फ सिटी थाना में तैनात एसआई जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड 19 से सम्बन्धित आदेशो व निर्देशो का पालन करने हेतु टीम के साथ गश्त पर थे और साई दाता रोड सरसवा में पहुंची तो सब्जी की दुकान खुली पाई गई और काफी भीड़ मौजूद थी, आस पास गन्दगी फैला रखी थी । पूछताछ में दुकानदार ने अपना नाम नीरज कुमार लोधी निवासी सरथुआ बताया ।इसके बाद टीम अर्जुनगंज में स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुचने पर देखा कि
सब्जी व फल की दुकान पर भी काफी लोग मौजूद थे । एसआई जितेन्द्र गुप्ता ने बताया कि दुकानदारों को पहले भी चेताया गया था और उन्हें समझाया गया था कि भीड़ न बढ़ने दें। इसके बावजूद दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा रहे हैं। सब्जी दुकानदार ने अपना नाम गंगादीन निवासी लौली थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी बताया तो वही, फल दुकानदार ने शफीक नाम बताया । पुलिस ने आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 में रिपोर्ट दर्ज कर लिया हैं ।
पीजीआई कोतवाली में तैनात एसआई अजीत कुमार सिंह भी इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे
इसी बिच सुचना प्राप्त हुई कि रायबरेली रोड पर खुले फैमली बाजार मे समान लेने वालो की काफी भीड है जिससे नियमो का पालन नही हो पा रहा है सुचना पर टीम के साथ फैमली बाजार ( माल ) पर पहुंच कर नियमो का पालन करने हेतु समझा बुझा कर घर मे रहने की सलाह दी गयी और पुनः करीब 18.45 बजे सुचना प्राप्त हुई कि फैमली बाजार ( माल ) मे काफी भीड समान लेने के लिए इकठ्ठा है कि सूचना पर वापस पहुंचा तो देखा कि फैमली बाजार मे समान ले रहे लोगो द्वारा कोविड 19 के सम्बन्ध मे जारी आदेशो व निर्देशो का पालन नही किया जा रहा है । कोविड 19 के आदेशो व निर्देशो का पालन न करने पर फैमली बाजार में लगे कर्मचारीगण व अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध धारा 188/269/270 में मुकदमा दर्ज किया गया है