विद्यार्थियों ने रैली निकालकर तंबाकू के दुष्प्रभाव बताएं
दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। दिल्ली पब्लिक स्कूल की जानकीपुरम शाखा में सात दिवसीय विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गयाl इस आयोजन के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, कविता लेखन, आलेख लेखन, स्लोगन लेखन, पोस्टर बनाना, समूह चर्चा समेत कई प्रकार के क्रियाकलाप और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर छात्रों ने सोशल मीडिया पर साझा करके लोगों को जागरूक भी किया।मंगलवार को कक्षा -9 और 10 के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जागरूकता रैली निकालकर जानकीपुरम क्षेत्र के लोगों को तम्बाकू के सेवन से होने वाली हानियों से अवगत कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरू भास्कर ने छात्रों की इस पहल की सराहना की और तम्बाकू से होने वाले रोगों के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया।