विमेंस आर्मी ट्रस्ट ने बच्चों के साथ सामाजिक व नैतिक विषयों पर की चर्चा
हिंदी दिवस के अवसर पर Loyola international school के बच्चों के साथ हिंदी भाषा के साथ विभिन्न व विषयों पर संवाद
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। हिंदी दिवस के अवसर पर Loyola international school के बच्चों के साथ विमेंस आर्मी ट्रस्ट के सदस्यों ने हिंदी भाषा के महत्व के साथ साथ व्यवहारिक, सामाजिक व नैतिक विषयों पर चर्चा की। ट्रस्ट के सदस्यों ने बच्चों के साथ यौन शिक्षा, पुष्टाहार, पारिवारिक सामंजस्य, योग शिक्षा व दैनिक जीवन में मोबाइल के उपयोग को लेकर भी संवाद स्थापित किया।
आयोजन में सहयोग के लिए ट्रस्ट ने विद्यालय की प्राचार्या श्रुति सिंह व प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मधुलिका त्रिपाठी व रागिनी श्रीवास्तव द्वारा की गई। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्यों में रश्मि सिंह, अलका रस्तोगी, एकता खत्री, रानू सिंह, मनोज सिंह चौहान, रेखा रुस्तगी, प्रिया सिंह, मधु कीर्ति आदि उपस्थित रही।