शिविर में बालिकाओं को स्वच्छता व स्वास्थ्य के विषय में दी गई जानकारी
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
EditorSeptember 7, 2021
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। मिशन शक्ति के तीसरे चरण के अन्तर्गत ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड संस्था की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर में बालिकाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बालिकाओं को स्वच्छता व स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दी गई।
शिविर में लखनऊ मेट्रो सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर आतिफ सिद्दीकी, सलाहुद्दीन एवं उनकी टीम द्वारा बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में बालिकाओं को बताया गया कि स्वच्छता व स्वास्थ्य का आपस मे गहरा नाता है। महावारी एक प्राकृतिक विषय है। किशोरियों से लेकर भारतीय महिलाएं संकोच के कारण तमाम बातें छिपाने का प्रयास करती है। स्वच्छ्ता में लापरवाही के कारण अनेक गम्भीर बीमारियों का शिकार हो जाती है। इसलिए इस विषय पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। बताया गया कि महावारी का स्वच्छता प्रबन्धन न होने से जननांगों में संक्रमण, त्वचा सम्बन्धी रोग, मूत्र मार्ग का संक्रमण, रतिज रॉव बांझपन जैसी गम्भीर बीमारियां हो सकती हैं। शिविर में प्रधानाचार्य कुसुम वर्मा व विद्यालय की शिक्षिकाएं मधुलिका चतुर्वेदी, नीलिमा मिश्रा, वंदना राय तथा सीमा वर्मा ने सहयोग किया। वही ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर एण्ड चाइल्ड की ओर से टिको प्रोजेक्ट की क्षेत्राधिकारी अवंतिका पांडे एवं उनकी टीम मौजूद रही। शिविर में छात्राओं का एक हेल्थ कार्ड बनाया गया , जिसमे उनका बीपी, पल्स, वजन इत्यादि चेक कर सम्बंधित रोग की दवा पर्चे पर लिखकर भी दी गई।