सीएम योगी ने फैजुल्लागंज की शिवांशी के इलाज को दो लाख रुपए दिए
क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोरा व सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी की प्रयासों से मिली आर्थिक मदद
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजुल्लागंज की 12 वर्षीय शिवांशी के इलाज के दो लाख रुपये की मदद दी है। मुख्यमंत्री की ओर से मिली आर्थिक से शिवांशी का बेहतर इलाज हो सकेगा। परिवार ने सीएम का आभार व्यक्त किया है। फैजुल्लागंज के संत कबीर नगर कॉलोनी में हरिनारायण शर्मा पत्नी मीना और दो बेटियां शिवांशी और सौम्या के साथ रहते हैं। हरिनारायण मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन करते हैं। हरिनारायण ने बताया कि उनकी बड़ी शिवांशी बचपन से गंभीर बीमारी से जूझ रही है। जिसके कारण वह चल नहीं सकती है। परिजनों व सहयोगियों की मदद से शिवांशी का इलाज करा रहा था। इससे परिवार पर काफी कर्ज हो गया। हरिनारायण ने बताया कि वह राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शिवांशी के इलाज के लिए डॉक्टरों से मिला। शिवांशी की जांच के बाद डॉक्टरों ने इलाज में 4 लाख रुपये की राशि खर्च होने की बात बताई। इतनी बड़ी रकम एक साथ जुटाना उसके लिए संभव नहीं था। परेशान होकर परिवार ने क्षेत्रीय बाल महिला सेवा संगठन की अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी से मदद मांगी। ममता ने क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोरा से मामले को अवगत कराते हुए सहयोग की अपील की। जिस पर डॉ बोरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बच्ची के इलाज के लिए पत्र लिखा। पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने बच्ची के इलाज के लिए दो लाख रुपये स्वीकृति कर यह राशि लोहिया अस्पताल के खाते में स्थानांतरित भी कर दिया। हरिनारायण ने बताया कि 12 जनवरी को बेटी शिवांशी को लोहिया अस्पताल में बुलाया गया है। बेटी के इलाज शुरू होने से पूरा परिवार खुश है। इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों ने सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी व क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोरा को आभार व्यक्त किया है।