सुचारू यातायात के लिए टेढ़ी पुलिया चौराहे से सेंट मेरी अस्पताल तक बंद होंगे 8 कट
लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजकुमार मौर्य तथा अवर अभियंता सिल्की अग्रवाल ने जाँच के बाद दिए आदेश
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। कुर्सी रोड टेढ़ी पुलिया चौराहे से सृष्टि अपार्टमेंट सेक्टर, जे,जानकीपुरम विस्तार डिवाइडर पर बने अनियोजित (18) कट को बंद करने के लिए लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी शनिवार को मौके पर पहुँचे। लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजकुमार मौर्य तथा अवर अभियंता सिल्की अग्रवाल ने मौके की जाँच करने के बाद टेढ़ी पुलिया चौराहे से सृष्टि अपार्टमेंट तक 8 कट को बंद करने के लिए ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन अनियोजित कट को बंद करने का काम शुरू करे।
मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर लखनऊ जन कल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने इन अनियोजित कट की शिकायत की थी जिसके बाद लोक निर्माण विभाग नींद से जागा औऱ इन अनियोजित कट से लगने वाले जाम की समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया ।
आपको बता दे कि सृष्टि अपार्टमेंट, कुर्सी रोड से लेकर टेढ़ी पुलिया चौराहे तक लगभग 3 किलोमीटर तक रोड पर बने डिवाइडर के अवैध अनियोजित (18) कट होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं व इस रोड पर भीषण जाम की स्थिति भी उत्पन्न रहती है,