सुरक्षा अधिकारी ने रुपयों से भरा पर्स वापस कर पेश की ईमानदारी की मिशाल
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। मोहनलालगंज में स्थित यूपीएएल फैक्ट्री के सुरक्षा अधिकारी अखिलेश शुक्ला ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुये चार दिन पहले फैक्ट्री के गेट पर 25हजार रूपयो से भरा गिरा पड़ा मिला पर्स मालिक का पता कर वापस लौटाया।वही फैक्ट्री के महाप्रबंधक जीएन श्री वास्तव ने सुरक्षा अधिकारी को 21सौ रूपये की नगद पुरूस्कार राशि देकर सम्मानित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज में स्थित यूपीएएल फैक्ट्री में सुरक्षा अधिकारी के पद पर तैनात अखिलेश शुक्ला को ड्यूटी के दौरान 25मई को गेट पर एक पर्स पड़ा मिला था,जिसे उन्होने उठाकर देखा तो उसके अंदर 25हजार रूपये थे,लेकिन पर्स मालिक का पता नही था,सुरक्षा अधिकारी ने महाप्रबंधक जी एन श्रीवास्तव को रूपयो से भरा पर्स मिलने की जानकारी दी,तो उन्होने गेट पर रूपयो भरा पर्स मिलने का नोटिस चस्पा कराया ओर पर्स मिलने वाली दिन फैक्ट्री आने वाले अगन्तुक रजिस्टार का व्यौरा चेक कराया।जिसके बाद सुरक्षा अधिकारी ने अगन्तुक रजिस्टार में दर्ज सभी नम्बरो पर बात की,तो पता चला फैक्ट्री आये अगन्तुक शिव भूषण त्रिवेदी निवासी भानपुर थाना हसनगंज,उन्नाव का पर्स निकला,जिसके बाद पर्स के मालिक को शनिवार को फैक्ट्री बुलाकर पुष्टि के बाद महाप्रबंधक जी एन श्रीवास्तव व प्रबंधक अरूण द्विवेदी की मौजूदगी में सुरक्षा अधिकारी अखिलेश शुक्ला ने रूपयो से भरा पर्स लौटाया।गाढी कमाई के रूपयो से भरा पर्स वापस मिलते ही शिव भूषण त्रिवेदी के आंखो से खुशी के आंसू छलक पड़े।जिसके बाद वो फैक्ट्री प्रबंधतंत्र व सुरक्षा अधिकारी को धन्यवाद कहकर रूपयो से भरा पर्स लेकर अपने घर को रवाना हुआ।