सृष्टि अपार्टमेंट में निरीक्षण करने पहुंचे LDA वीसी, आवंटियों ने फ्लैट्स में सीलन, पानी की टंकी से लीकेज और सीवेज की समस्याएं गिनायीं
शिकायत पर वीसी ने अधिशासी अभियंता के.के.बंसला को निर्माण की गुणवत्ता के जांच के आदेश दिया
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। वीसी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को कुर्सी रोड़ स्थित सृष्टि अपार्टमेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान अपार्टमेंट के भीतर बनी सड़क जगह जगह से टूटी हुई देख आवंटियों से इसकी वजह पूछी तो पता चला कि जिस कंपनी ने इसका निर्माण कराया है उसने मानकों की अनदेखी करते हुए निर्माण किया। इसके बाद आवंटियों के अनुरोध पर वीसी बेसमेंट देखने पहुंचे। वहां बजरी उखड़ी हुई देख उन्होंने साथ चल रहे इंजिनियरों से इसकी वजह पूछी लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
इसपर नाराजगी जताते हुए वीसी ने साथ चल रहे विशेष कार्याधिकारी डी.के.सिंह व संपत्ति अधिकारी स्निग्धा चतुर्वेदी के सामने अधिशासी अभियंता के.के.बंसला को निर्माण गुणवत्ता के जांच आदेश दे दिया।
आवंटियों ने फ्लैट्स में सीलन, पानी की टंकी से लीकेज और सीपेज की समस्याएं गिनायीं। सोलर वाटर उपकरणों की समस्या। वाटर हार्वेस्टिंग काम नही कर रहे हैं जैसी समस्याओं को रखा।
इस पर वीसी ने योजना के इंजीनियर को तीन महीने में इन सभी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर तीन महीने में काम पूरा नहीं हुआ तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
-वीसी के निरीक्षण के दौरान अपार्टमेंट के छोटे बच्चे भी अपनी फरियाद लेकर उनके पास पहुंचे। बच्चों ने कोई झूला नहीं होने की शिकायत दर्ज करायी। इसपर वीसी ने बच्चों के लिए पूरा पार्क ही विकसित करने का आश्वासन दिया।
आवंटियों की समस्याएं सुनते वीसी