सृष्टि अपार्टमेंट में बड़े उत्साह से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व
ध्वजारोहण के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन में सोसायटी के छोटे-छोटे बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया
क्राइम रिव्यू
लखनऊ। कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट के निवासियों द्वारा राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन में सोसायटी के छोटे-छोटे बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर किया। तत्पश्चात ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। सोसायटी अध्यक्ष डी.वी.सिंह एवं सोसायटी सचिव विवेक शर्मा ने सभी को 75 वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में एंकरिंग भूमिका वर्मा, श्रुति द्विवेदी एवं अनन्या वर्मा द्वारा किया गया। छोटे बच्चों नव्या, आलिया, अनिश, वीर, हसन, आरहम ने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही काव्या, पाखी, पीहू, नव्या, सिद्धि, नमन, अम्न, आरुष, अनिश, सोम्या सिंह एवं अरुश्री ने अपने नृत्य से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। श्रेयस सैनी, आरू ने कविता व इनाया अंसारी, निष्ठा विराट, दक्ष, हसन एवं आरहम ने अपनी स्पीच से सभी को प्रभावित किया।
अपार्टमेंट निवासी फरहा नाज़ ने “ऐ मेरे वतन के लोगों…” गाने की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। स्नेहिल श्रीवास्तव व अन्य परिसर निवासी महिलाओं ने भी लेडीज़ ग्रुप गायन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संयोजन नीता बाबनकुले द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डॉ कुलदीप सिंह, रवि वर्मा, ध्रुव मौर्य, सुधाकर श्रीवास्तव, अनुपम गुप्ता, करुणेश सिंह, पंकज जैन, कमलेश शर्मा, सैफ खान, प्यारे लाल, अशोक वर्मा आदि ने प्रतिभागियों को पुरुस्कार व मिठाई का वितरण कर सभी को शुभकामनाएं दीं।